रायपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में 7 दिसम्बर को बैठक होगी। बैठक में विधानसभा के सभी भाजपा प्रत्याशियों, भाजपा जिलाध्यक्षों, सभी विधानसभा के चुनाव संचालकों और प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सभी प्रत्याशियों से बात कर भाजपा के मिशन 65 प्लस की समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान मतगणना के लिए नियुक्त एजेंटों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।