ग्राम पंचायत नवागांव में स्वच्छता समिति का बैठक संपन्न

अर्जुनी – जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वच्छता समिति का बैठक संपन्न हुआ, जिसमें शासन की योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया गया चर्चा में 4 माह का पेंशन जिसमें जनवरी से अप्रैल तक का पेंशन नहीं मिला है

उस पर उपस्थित ग्रामीण व पंच प्रतिनिधियों के समक्ष चर्चा किया गया। मातृत्व वंदना के बारे में चर्चा हुआ। वही कोरोनावायरस संक्रमण के बारे में सुरक्षित घरों में रहने की अपील किया गया । गांव में कोई भूखा तो नहीं है इस पर पंच व सरपंच द्वारा निगरानी की जा रही है यह बात कही गई। उक्त बैठक में संक्रमण ना फैले इस पर साबुन से किस प्रकार हाथों की सफाई करना है बताया गया। उक्त बैठक में सरपंच होरीलाल वर्मा, पंच दुर्गावती निषाद, मंजू वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा वर्मा, सहायिका मीना साहू, जानकी वर्मा ,धनेश्वरी वर्मा, लता वर्मा ,शाम बाई निषाद ,रामकुंवर निषाद, मितानिनों में प्रेमिन वर्मा,जानकी निषाद,कुमारी वर्मा एमटी उत्तरी घोंसलें एसपीएस डागेश्वरी वर्मा उपस्थित रहे।