दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही विशेष पार्सल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही विशेष पार्सल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग उसलापुर के स्थान पर बिलासपुर होते हुए चलाई 01 मई तक जाएगी

रायपुर : आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा चलाई जा रही पार्सल स्पेशल को सम्बन्धितों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए समय सारणी में परिवर्तन कर परिचालन अवधि में विस्तार किया गया हैं।

गाड़ी संख्या 00875 दुर्ग -छपरा पार्सल स्पेशल 18,20, 24, 25, 27, 29 अप्रैल को दुर्ग से 21:00 बजे रवाना होकर रायपुर 21:45 बजे, बिलासपुर 23:15 बजे होते हुए छपरा अगले दिन 16:00 बजे पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 00876 छपरा दुर्ग पार्सल स्पेशल दिनांक 20, 22, 26, 27,29, अप्रैल एवं 01 मई, 2020 को छपरा से 9:00 बजे रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर 1:10 बजे रायपुर 3:05 बजे दुर्ग 4:00 बजे पहुंचेगी।

00875/00876 दुर्ग -छपरा – दुर्ग गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है ।

पार्सल ट्रेन के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं |