टोनाटार में चल रहा रोजगार गारंटी का काम 270 मजदूर कर रहे हैं कार्य

अर्जुनी -भाटापारा जनपद पंचायत के अंतर्गत शहीद वीर धनंजय वर्मा के गृह गांव टोनाटार में पिछले 2 दिनों से मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण कार्य जारी है। लॉक डाउन के बीच गांव में ही काम मिलने से मजदूरों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है ,वहीं शासन-प्रशासन के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जनप्रतिनिधियों की निगरानी में गहरीकरण कार्य में मजदूर कार्य कर रहे हैं।
जनपद पंचायत भाटापारा द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चितावर खार ,छोटा तालाब गहरीकरण कार्य के लिए 5 लाख 35 हजार की तकनिकी राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें 4 लाख 81 हजार की मजदूरी और 54 हजार की सामग्री है। तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ 20 अप्रैल को सुबह 6 बजे ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बुधेस ध्रुव उपसरपंच गेंद राम वर्मा के द्वारा ग्राम प्रमुख दुलार यादव पंच प्रीत राम वर्मा ,कार्तिक रजक, विष्णु कोसले पंचगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में श्रीफल तोड़कर किया गया। चितावर खार छोटा तालाब गहरीकरण कार्य में 270 मजदूर कार्यरत है।