नारायणी साहित्य अकादेमी ने सफाई मित्रों हेतु भेजे फल एवं बिस्कुट

कोरोना एवं पीलिया के इस विकट समय में नगर निगम के सफाई मित्र चाहे वह स्त्री हो या पुरुष निर्विवाद रूप से सुबह से रात तक कठोर परिश्रम कर रहे हैं।

नारायणी साहित्य अकादेमी की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने इन सफाई मित्रों की अतुलनीय सेवा को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी को इन सफाई मित्रों को वितरित करने हेतु फल एवं बिस्कुट प्रदान किये। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों को साहित्य सेवा के साथ साथ जनसेवा में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर अनुकृति, रोशनी, किअंश, ह्रषीक, किशोर, राजेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।