रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.-23 का किया दौरा

लॉक डाउन में विधायक महोदय ने वार्ड के अंतर्गत आने वाले किराना दुकान,फल-सब्जी के ठेले वाले और अन्य जरूरतमंदों को मास्क भी किया वितरण,सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु की अपील

साथ ही वार्ड के साफ-सफाई,पानी की समस्या और जरूरतमन्दों के लिए भोजन व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा

रायपुर, कोरोना वायरस लॉक डाउन के बीच आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.-23 का दौरा किया। इस दौरान विधायक महोदय ने वार्ड की जनता से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनसे लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने हेतु अपील की। विधायक महोदय ने वार्ड के कोटा,चांदनी चौक,ब्राह्मण पारा,जनहित चौक,ढीमर पारा,कबीर चौक जाकर वहाँ के किराना दुकान वालों, फल और सब्जी के दुकान लगाने वालों और अन्य जरूरी सामान बेचने वाले को व अन्य जरूरतमन्दों को विधायक महोदय ने मास्क भी वितरित किया साथ ही आम जनता से लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील भी की।विधायक महोदय ने खरीददारी करने घरों से बाहर निकले लागों से मानक दूरी बना कर सामान खरीदने का निवेदन किया। साथ ही विधायक श्री विकास उपाध्याय ने वार्ड में साफ-सफाई,पानी की समस्या और गरीब जरूरतमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था का जायजा भी लिया। आज के इस दौरें में विधायक श्री विकास उपाध्याय के साथ स्थानीय पार्षद श्री प्रकाश जगत,चन्दन बारीक,मधु नायक,दिलीप नाग,इरफान खान,रवि विभार,आशु शर्मा,सुनील नायक,मन्नू शर्मा व अन्य उपस्थित थे।