विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से अध्यक्ष रौनियार समाज, अध्यक्ष कुम्हार युवा संगठन,श्री राम जानकी मंदिर समिति,क्षेत्रीय समिति महादेवघाट,बडेपार निषाद समाज, कुनाल मोबाईल एवं मंशाराम धीवर रायपुरा के द्वारा 41,100/- रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग हेतु किया प्रदान

अप्रैल – अध्यक्ष रौनियार समाज कल्याण समिति श्री अनिल कुमार,श्री राजकुमार, श्री कृष्ण कुमार एवं श्री मुरलीधर गुप्ता एवं अध्यक्ष कुम्हार युवा संगठन भागीरथी चक्रधारी, गुलेश चक्रधारी, सुरज कुम्भकार,केशव एवं भूषण चक्रधारी एवं श्री अजय निषाद श्रीराम जानकी मंदिर प्रबधंन समिति,क्षेत्रीय समिति महादेवधाट,बडेपार निषाद समाज,कुनाल मोबाईल सहित श्री मंशाराम धीवर रायपुरा रायपुर के द्वारा विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 41,100/-रूपये ( इकचालिस हजार एक सौ रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
विवरण चेक क्रमांक दिनांक राशि
अध्यक्ष रौनियार समाज कल्याण समिति 123663 15/04/2020 21000/-
अध्यक्ष कुम्हार युवा संगठन रायपुरा 739390 20/04/2020 5000/-
श्रीराम जानकी मंदिर प्रबंधन समिति 739388 13/04/2020 5000/-
क्षेत्रीय समिति महादेवघाट रायपुरा 739386 13/04/2020 5000/-
बडे पार निषाद समाज रायपुरा 739389 13/04/2020 2000/-
कुनाल मोबाईल शाप रायपुरा 258214 20/04/2020 2100/-
श्री मंशाराम धीवर रायपुरा 739387 13/04/2020 1000/-
रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने उपरोक्त गणमान्यों एव समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।