टाटा नेक्सन क्रैश टेस्ट में 5 स्टार पाने वाली बनी पहली भारतीय कार

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon देश की पहली ऐसी कार बन गई है, जिसे वैश्विक स्तर पर हुए कार क्रैश टेस्ट में पूरे अंक मिले हैं। NCAP (New Car Assesment Program) की ओर से इस मामले में शुक्रवार को एक लिस्ट जारी की गई, जिसमें ग्लोबल कार सेफ्टी परफॉर्मेस में टाटा नेक्सन को 5 स्टार मिले। इस कार ने वयस्क की सुरक्षा के लिहाज से पूरे अंक हासिल किए, जबकि बच्चों की सुरक्षा में कार को तीन स्टार हासिल हुए हैं।

कार को इस साल की शुरुआत में हुए सेफ्टी टेस्ट में चार अंक मिले थे। पिछले क्रैश टेस्ट की तुलना में इस बार टेस्ट की गई कार में बॉडी शेल और स्ट्रक्चर को समाने रखा गया है और कार में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स ने इस बार कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए कार के सभी वेरिएंट में कुछ सेफ्टी स्टैंडर्ड तक करना शामिल किया। इसके अलावा एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है। ऐसे में नेक्सन ने इस क्रैश टेस्ट में 17 में से सबसे ज़्यादा 16.6 अंक प्राप्त किए है।