हमज़ा ने 5 साल की उम्र में रमज़ान में रखा अपना पहला रोज़ा, माँगी मुल्क की सलामती की दुआएं

रायपुर, इबादत और जज़्बा बचपन से ही बच्चो के संस्कार का हिस्सा यदि हो तो निश्चय ही बड़े होने पर वही बच्चा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है, इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है, और सरकार ने सभी से इबादत अपने घरों पर ही रह कर करने का आग्रह किया, वही सभी धर्म के लोग अपने घरों में रह कर ईस्वर की उपासना कर इस महामारी को दूर करने के लिए प्रर्थना कर रहे, तरुण नगर रायपुर निवासी हमज़ा खान पिता सिराज खान ने पवित्र माह रमज़ान में रोज़ा रख कर सभी को अचरच में डाल दिया महज पाँच साल के हमज़ा खान 14 घंटे के रोजे का पूरा पालन करते हुए अल्लाह से कोरोना महामारी में पूरे भारतवर्ष के लिए दुआ माँगी सभी जल्दी स्वास्थ हो जाए और रायपुर शहर इस बीमारी से महफ़ूज रहे,