बलौदाबाजार : समाज कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी को बिदाई

बलौदाबाजार,स्थानीय उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय के सहायक वर्ग-दो श्री आनंद भारती अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद आज शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री भारती को भावभीनी बिदाई दी गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके विभिन्न स्वत्वों की स्वीकृति पत्र की प्रति भी सौंपी गई। कार्यालय की ओर से प्रभारी उप संचालक श्री नंदलाल सिदार एवं सुश्री आशा शुक्ला ने उनका शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया ।

कार्यालय परिवार की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। श्री सिदार ने कहा कि श्री भारती बाबू विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 38 साल की लम्बी सरकारी सेवायें की है। उन्हें विभाग की विभिन्न शाखाओं का गहराई से ज्ञान है। विशेषकर नये जिलों की स्थापना और उन्हें सुव्यवस्थित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री भारती बाबू ने भी अपनी सुदीर्घ सेवा के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को याद किया और सहयोग के लिए सहयोगी अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रचलित फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कर्मचारी उपस्थित थे।