बेमेतरा : क्वारेंटाईन मे रखे गये बच्चों को मास्क का वितरण

बेमेतरा : राज्य से नीट जेईई एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राऐं कोटा (राजस्थान) गये थे। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मे लाकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रायपुर संभाग के छात्र-छात्राओं को कल मंगलवार को एलंस पब्लिक स्कूल बीजाभाठ बेमेतरा मे लाकर 189 छात्र-छात्राओं को क्वारेंटाईन किया गया है। जनपद पंचायत साजा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर द्वारा बच्चों को मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, जनपद पंचायत बेमेतरा सीईओ श्रीमती रश्मि ठाकुर उपस्थित थे।