जीत के बाद बृजमोहन ने लिया माता-पिता का आशीर्वाद

रायपुर । रिकॉर्ड सातवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने पैतृक निवास रामसागर पारा पहुंचने पर बृजमोहन अग्रवाल का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन किया। निवास पहुंचते ही बृजमोहन ने सर्वप्रथम अपनी मां पिस्तादेवी और पिता रामजीलाल अग्रवाल का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अग्रवाल के पिता ने जीत का लड्डू खिलाकर सबका मुंह मीठा कराया।