रायपुर । केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं लोकसभा कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक निजी होटल में चल रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर आम सहमति बनाने पर चर्चा की जा रही है।एयरपोर्ट से सीधे मल्लिकार्जुन खड़गे होटल पहुंचे जहां विधायक दल की बैठक हो रही है। एक ही कार मे मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल और पीएल पुनिया विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। AICC के आब्जर्बर मल्लिकार्जुन खड़गे आज नव निर्वाचित विधायकों से बात करके छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा करेंगे।विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रारंभिक चर्चा होगी। अगर आज पहली बैठक में बात नहीं बनी तो गुरुवार की सुबह भी बैठक हो सकती है।