दीन-दुखियों की सेवा करने में मन को शांति मिलती है- राजेन्द्र बंजारे

रायपुर, लॉक डाउन पर जरूरतमंदों को अपने पूर्व निर्वाचन छेत्र विधानसभा सकरी में सुखा राशन वितरित करते हुए धरसींवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कहा कि दिन दुखियो के सेवा करने से मन को जो अदभुत शांति मिलती है उसकी कल्पना नही की जा सकती। जब से एक जनसेवक के रूप में इस छेत्र से लगातार दो बार जनपद और मेरी पत्नी श्रीमती संतोषी बंजारे को जिला पंचायत सदस्य चुना तबसे हमें दीन दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख मिली,और यही वजह है की सदैव ही जन सेवा में तत्पर मैं हमेशा खड़ा रहा।
आज हमारे देश के समक्ष कोरोना संक्रमण के रूप में एक बड़ा संकट सामने आ खड़ा हुआ है। इसके चलते देश लॉक डाउन है। इस बुरे दौर में रोजी-मजदूरी करने वाले गरीब तबके के लोग बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सदैव सर्व समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले हमारे पूर्व सरपंच टीआर सिन्हा जी एवम वर्तमान सरपंच संतोष पाल जी की भूमिका अहम हो जाती है। पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने आगे कहा कि मानव सेवा ही हम सब जनसेवक का असली पूंजी है। यही वजह है कि ईश्वर का आशीर्वाद सदैव मानव कल्याण के लिए बना रहता है। हम एक साधन मात्र है, जो भगवान की इच्छानुसार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।
इसलिए जब भी समाज एवं इंसानियत पर कोई विपदा एवं आपदा आती है, तो भगवान की इच्छा के अनुरूप लाखों लोग मदद के लिए उतर आते हैं।
आज देश बहुत विषम परिस्थितियोंं में हैं, ऐसे में हम से जो भी संभव मदद हो सकती है, हमें अवश्य करनी चाहिए।
इस मौके श्री बंजारे ने सूखा राशन वितरित करते हुए लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।अपने पूर्व निर्वाचन छेत्र में ग्रामीणों एवम वर्तमान सरपंच को आश्वासन देते हुए श्री बंजारे ने कहा कि सकरी गाव का विकास के लिए जहा भी जाना पड़े हमेशा आप लोगो के साथ रहकर कड़ी दर कड़ी विकास कार्य में सहयोग के लिए आगे रहुगा।