निखिल बंग साहित्यिक संस्था द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 65000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई

रायपुर::निखिल बंग सहित्य संस्था रायपुर शाखा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे 65000/- की आर्थिक मदद की गई । बंग युवा नेता व समाजिक कार्यकर्ता जयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त राशि चेक के माध्यम से संस्था के

अध्य्क्ष समीर रक्चित एव राजीव चक्रवर्ती के द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिह्देव को राशी सौपीं
इस संदर्भ मे टी एस सिह्देव ने कहा कि प्रदेश के कला व साहित्यिक संस्था के द्वारा कोरोना पीडितो की सहायता हेतू उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ है।
जयदीप चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि निखिल बंग सहित्य संघ एक राष्ट्रीय संस्था है जिसका उद्देश्य बंग्ला सहित्य व कला का उचित विकास करना है एव इस संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रणव मुखर्जी

जी (पूर्व राष्ट्रपति) रह चुके है व वर्तमान अध्यक्छ श्री प्रदीप भट्टाचार्य (सांसद ,राज्यसभा) है।
रायपुर शाखा की कमान श्री समीर रक्चित के हाथो मे आने के पश्चात से ही इस संघ ने मानव सेवा, कला व संस्कृति के छेत्र मे बहुत विकास किया है ।