रायपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव 22 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ की रजधानी रायपुर को रेड जोने से हटाने की मांग उठ रही है इसी बीच रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया है. कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ को पिछले दो दिन में तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि आज राजधानी रायपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। बता दें कि कल भी 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कल तक कोरोना के 19902 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इनमें से 18848 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 58 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 997 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 22 मरीजों का उपचार जारी है।