प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन में हिस्सा लिया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने अपना संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में गुटनिरपेक्ष आंदोलन वैश्‍विक एकजुटता को बढ़ावा दे सकता है और इस समस्‍या से मुकाबले के लिए इस आंदोलन का स्‍वरूप समावेशी बना रहना चाहिए।

गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्‍मेलन को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत दुनियाभर में सस्‍ती दवाओं के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने आवश्‍यकताओं के बावजूद भारत ने एक सौ 23 सहयोगी देशों को कोरोना के इलाज के लिए दवाएं उपलब्‍ध कराईं। उन्‍होंने कहा कि भारत एक विकासशील और मुक्‍त समाज वाला देश है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि लोकतंत्र और अनुशासन की बदौलत किस प्रकार वास्‍तविक जन-आंदोलन खड़ा किया जा सकता है।