नई दिल्ली. भारत के दो स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और परूपल्ली कश्यप आज शादी के बंधन में बंध गए है. साइना नेहवाल और परूपल्ली कश्यप ने छोटे से पारिवारिक कार्यक्रम के बीच शादी कर ली.
साइना ने अपनी शादी की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. साइना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करके उसके साथ जस्टमैरेड हैशटैक देते हुए लिखा, ‘मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच.
गौर हो कि दोनों ने कुछ समय पहले अपने रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए शादी के लिए 16 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया था. इन दोनो खिलाड़ियों के फैन्स इंतजार कर रहे थे कि शादी भव्य अंदाज में होगी, लेकिन साइना-कश्यप ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं उसमें दोनों के आसपास कोई भी नजर नहीं आ रहा है.
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले साइना नेहवाल ने कहा था कि, ’20 दिसंबर से मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्यस्त हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफायर्स शुरु हो जाएंगे इसलिए 16 दिसंबर का ही दिन है जब हम शादी कर सकते हैं.’