विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया भूमिपूजन20 लाख रूपए की लागत से शिवपुरी में बनेगा हाट बाज़ार,

खड़गवां। जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत शिवपुर में 20 लाख से बनने वाले हाट बाजार का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। इसके साथ ही उन्होने 2 लाख रूपए की राशि विधायक मद से समतलीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान की।
गत दिवस जनपद खड़गवां के ग्राम पंचायत शिवपुर में जिला परियोजना मद से 20 लाख रूपए से बनने वाले हाट बाजार का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि

भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय व कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच विजय सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि काफी लंबे अरसे से सरपंच विजय सिंह बाजार में काफी भीड़ को देखते हुए हाट बाजार निर्माण करवाने के लिए प्रयासरत रहे। जिसकी स्वीकृति के बाद आज कार्य का भूमिपूजन आपके समक्ष किया गया। अब शिवपुर बाजार में अपने उत्पादो को बेचने आने वाले ग्रामीणों को बैठने की जगह और अधिक मिल सकेंगी। सरपंच श्री सिंह ने मेरे समक्ष एक मांग और रखा है कि इस कार्य के साथ ही बाजार के कुछ हिस्सों का समतलीकरण कार्य करवाना चाहते है। जिसके लिए आज ही मै 2 लाख रूपए की स्वीकृति विधायक मद से प्रदान करता हूं। आज आप के लिए जो भी कार्य अब आसानी से हो रहे है उसकी परिकल्पना पूर्व की सरकारों से हम कभी नहीं कर सकते थे। भाजपा की सरकार ने पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ ही नहीं हमारे खड़गवां क्षेत्र की भी तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। आज गांव का हमारा क्षेत्र आवागमन के सभी रास्तों से जुड़ गया है। अब सीधे मनेन्द्रगढ़ जाना आसान हो गया है तो वहीं चिरमिरी तहसील जाने के लिए भी सार्ट कट रोड़ की सुविधा हम सभी को मिली है। हर क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने बेहतर से बेहतर कार्य करने का काम किया है। इस कार्यक्रम में कौडीमार सरपंच प्रेमलाल सिंह, फुनगा सरपंच पवन सिंह नेटी, पंच देव नारायण, भाजपा जिला सदस्य रामलखन साहू, जनार्दन साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, प्रसिद्ध नारायण, हरिनारायण पाण्डेय, हरवंश सिंह, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र दास, सत्येन्द्र साहू, मनोज सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।