एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अब तक क्रूक, यंगिस्तान, तुम बिन 2 और मुबारकां जैसी फिल्में कर सभी को अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है। लेकिन उनका सेक्सी अवतार अभी देखना बाकी था। हाल ही में नेहा शर्मा ने मैक्जिम मैग्ज़ीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया और वे बेहद हॉट लग रही हैं।
मैक्जिम बी-टाउन की एक से एक सेलीब्रिटीज़ को अपने कवर पेज के लिए चुनता है। यह नेहा शर्मा का पहला मैक्जिम फोटोशूट था और मानना पड़ेगा इसमें वे बेहद हॉट लग रही थीं। सिज़्लिंग बिकिनी में नेहा का यह अवतार उनके फैंस को बेहद खुश कर देने वाला है।
नेहा इसके लिए काफी उत्साहित थी। उन्होंने फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। उन्होंने नेट की हाई वेस्ट और प्लंजिंग नेकलाइन की एक व्हाइट बिकिनी पहनी है और उसमें उन्होंने बीच पर लेटे हुए पोज़ दिया।वहीं रेड बिकिनी में भी वे अलग ही हॉट नज़र आ रही थीं। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि हैलो अगस्त.. मेरा पहला मैक्जिम कवर फोटोशूट और मैं बहुत उत्साहित हूं।
साभारः वेब दुनिया
फोटो क्रेडिट :गूगल