विधायक विकास उपाध्याय का सेवा सुगंधाम ने किया सम्मान ,

रायपुर सेवा सुगंधम जन कल्याण समिति रायपुर द्वारा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया। सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी मे लॉक डाउन के दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक विकास उपाध्याय ने पूरे समर्पण ,निष्ठा, त्याग ,और तपस्या की पराकाष्ठा तक पहुंचकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूप से निरंतर सफाई के साथ-साथ असहाय लोगों तक खाद्य सामग्री एवं आम लोगों के सामग्रियों की सुविधा मुहैया कराकर सच्चे समाजसेवी के रूप में वैश्विक महामारी कोरोना के उन्मूलन में सराहनीय योगदान देकर यह सिद्ध कर दिया है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। मानवता की रक्षा तथा भारत माता के आंसू पोछने के लिए आपके द्वारा किए गए सदकृत्य सम्मुख पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इसी कार्य से प्रभावित होकर समिति के सदस्यों ने विकास उपाध्याय को सम्मानित करने का निर्णय लिया। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा बताया गया की मुझे जनता के द्वारा मुझे मिला दायित्व को निर्वहन करने का प्रयास कर रहा हूं ।आप सभी विधानसभा वासियों से मैं आग्रह करता हूं कि आप सभी शासन के बताए गए दिशा निर्दर्श का पालन करें और लोगों को भी कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रेरित करें।
विकास उपाध्याय ने सेवा सुगन्धम द्वारा विगत 27 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य की प्रसंशा की और संस्था से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था के संस्थापक टिकेन्द्र उपध्य्याय द्वारा विधायक विकास उपाध्याय को पुष्पगुच्छ साल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही वार्ड क्रमांक 41 में निरंतर सेवा दे रहे हैं दिनेश पांडे को साल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर पर सेवा सुगंधम के राजेंद्र पांडे, बृजेश मिश्रा ,गणेश वर्मा, आशीष उपाध्याय ,देवा निर्मलकर , नत्थू लाल साहू , सुमी टाक ,आकांक्षा उपाध्याय, सनी साहू , शिवनंदन आदि उपस्थित थे।