भाजपा नेत्री द्वारा अपहरण जैसे घृणित अपराध किया गया- वंदना राजपूत

रायपुर/23 मई 2020। पूर्व भाजपा सरकार के ओएसटी रहे ओपी गुप्ता के द्वारा अपने पद एवं पहुँच का अनुचित उपयोग करते हुए बलात्कार जैसे घृणित अपराध किया गया था । यह मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि अभियुक्त ओपी गुप्ता एवं उनके परिवार तथा भाजपा के राजनीतिक सहयोगी भाजपा नेत्री बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी के द्वारा न्यायलिक प्रक्रिया में दखल देते हुए गवाहों एवं सबूतों को बदलने एवं हटाने का अनैतिक प्रयास करते हुए नाबालिग पीड़िता और उनके परिवार के सदस्यों को जबरिया अपहरण करने का कार्य किया गया तथा पीड़िता एवं उनके परिवार के सदस्यों को न्यायालय के गवाही में बयान बदलने के लिये धमकी तक दी गयी जिससे अभियुक्त ओ.पी. गुप्ता को मामले में फायदा मिल सके एवं अपराध साबित ना हो सके। उक्त घृणित कार्य से स्पष्ट है कि भाजपा नेत्री खुद एक महिला होते हुए एक लड़की का दुख- दर्द नहीं समझ पाई एवं राजनैतिक पहुँच के दम पर अपहरण जैसे अपराधिक एवं घृणित कार्य को अंजाम दी। न्यायिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्त होने से उक्त अपराध में भाजपा नेत्री को धर- दबोची गई। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि भाजपा कार्यकर्ता किस हद तक नीचे गिर चुकी है इस पर भाजपा के द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दी गई अौर नहीं उसे भाजपा से निष्कासित किया गया है जो कि एक शर्मनाक बात है।