चाँद न दिखने की सूरत में अब सोमवार को मनाई जाएगी ईद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी

रायपुर : ईद उल फितर का चांद आज कहीं भी नजर नहीं आया इसलिए कल रविवार को भी रोजा रखा जाएगा और सोमवार को ईद मनाई जाएगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा चांद के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 38 केंद्र निर्धारित किए गए थे. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा इन्हें यह निर्देश दिए गए थे कि प्रदेश में किसी भी जिले अथवा कस्बे में चांद नजर आता है तो तत्काल इसकी खबर बोर्ड को दे ताकि समय पर शरई तस्दीक प्राप्त कर चांद का ऐलान किया जा सके. लेकिन कहीं भी चांद नहीं दिखाई देने की वजह से अब रविवार को भी रोजा रखा जाएगा और सोमवार को ईद मनाई जाएगी