प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने 25मई झीरमघाटी के शहीदों के श्रद्धांजलि दिवस हर साल मनाने के निर्णय का स्वागत किया

रायपुर/23.05.2020। 25 मई को झीरम में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दिवस हर साल मनाने के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत नेताओं की स्मृति को चिरस्थाई बनाने और इस दिन छत्तीसगढ़ को फिर से शांति का द्वीप बनाने की शपथ लेने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस बात को नहीं भुलाया जा सकता है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं की जो शहादत हुई थी उसकी षड्यंत्र की जांच अब तक अधूरी है। मोदी जी ने 2014 में छत्तीसगढ़ में धमतरी में कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो मैं इस कांड की जांच कराऊंगा लेकिन आज भी इस कांड की जांच में केंद्र सरकार की ओर से एनआईए की ओर से भाजपा की ओर से सिर्फ बाधाएं डाली जा रही है । इस दिन हमें शांति का द्वीप बनाने का संकल्प तो लेना ही है इसके साथ-साथ कांग्रेस नेताओं की शहादत के षडयंत्र के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिये।