प्रदेश कुनबी समाज और टीकम साहू ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 51-51 हजार रूपए

 रायपुर, 23 मई 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण को राकने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा संकट की घड़ी में सहयोग दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन, रायपुर द्वारा कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदो की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपए का सहयोग प्रदान किया गया है। महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत भाउ भुनेश्वर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लाकडाउन अवधि में जरूरतमंदों की सहायता और रोकथाम के सकारात्मक प्रयास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। 

  इसके अलावा श्री टीकम साहू ने भी कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रूपए की राशि चेक के माध्यम से जमा किया है।