प्रदेश के मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 3 लाख रुपए की सहयोग राशि

रायपुर, 24 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास परिसर में छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा हिन्द के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्री मोहम्मद फिरोज खान के नेतृत्व में मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव और राहत उपायों के तहत जरुरतमंदों की मदद के लिए प्रदेश के मुस्लिम समाज की ओर से तीन लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी जा रही है। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाते में जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिए प्रदेश के मुस्लिम समाज और छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा हिन्द के पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा हिन्द के सर्वश्री उबैदुल हाफिज, प्रोफेसर शम्स परवेज और श्री जुबेर खान उपस्थित थे।