मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

रायपुर, 24 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि ईद का पावन पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। श्री बघेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि रमजान माह में रोजे के बाद आने वाली ईद जीवन में खुशियों का पैगाम लेकर आती है। उन्होंने कहा कि जीवन में खुशी हासिल करने के लिए संघर्ष, समर्पण और निष्ठा जरूरी है। ईद का पर्व हमें ईश्वर के प्रति समर्पण और धैर्य की सीख देता है।