रांची : संसीमित कैदी ने की आत्महत्या मुख्यमंत्री ने परिवार को दिए तीन लाख रुपए

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में संसीमित कैदी सागर मुंडा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उनके परिजन को अनुशंसित तीन लाख रुपए देने को स्वीकृति दे दी है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कैदी सागर मुंडा की आत्महत्या से संबंधित मामला पहुंचा था. आयोग ने जांच में कारा प्रशासन की लापरवाही मानते हुए कैदी सागर मुंडा के परिजन को तीन लाख रुपए देने की अनुशंसा की थी.