बिहार : मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिए निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। इनमें काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी बाहर से आ रहे श्रमिकों की संख्या का ेदेखते हुये सभी जिलो ंमें आइसोलेषन बेड्स की संख्या पूण र्तैयारी के साथ बढ़ाने की आवष्यकता है। साथ ही डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाते हुये पूरी तैयारी रखी जाय। उन्होंने कहा कि बाहर से आये श्रमिक जो क्वारंटाइन में रह रहे हैं, उनकी प्रोटोकॉल के अनुसार तेजी से टेस्टिंग होती रहे।

मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि बाहर से आये श्रमिकों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपयुक्त टीम के माध्यम से करायी जाय। स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सवे र्क ेकार्य करने वाले लोग भी रहे ंताकि श्रमिक से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के श्रमिक जो अन्य राज्यों से अपने राज्य में वापस आये हैं, इन्हे ंकाफी तकलीफ झेलनी पड़ी है। हम लोग चाहत ेह ैंकि इन्हे ंअपने राज्य मे ंही उनके स्किल के अनुरूप काम मिल जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि श्रमिकों की अधिक से अधिक स्किल ट्रेनिंग करायी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लीची, मषरूम, मधुमक्खी पालन, मखाना, कपड़ा, फर्नीचर, चमड़ा एवं पेवर्स ब्लॉक्स की काफी संभावनायें हैं। इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें, जिससे उन्हें राज्य में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और उसका लाभ भी मिले।जीविका के माध्यम से बिहार मे ंमहिलाओ ंमे ंकाफी जागृति आयी है, आत्मविष्वास बढ़ा है और वे आत्मनिर्भर भी हुयीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को लगातार जागरूक करते रहें। सोषल डिस्टेंसिंग ही इसका सबसे प्रभावकारी उपाय है। सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे