राजनांदगांव के किसानों ने मुख्यंमत्री सहायता कोष में दी 69 हजार रुपए की राशि

मुख्यमंत्री का राजीव गांधी न्याय योजना शुरू करने पर जताया आभार

रायपुर 27 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री पद्म कोठारी के नेतृत्व में राजनांदगांव के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के किसानों ने राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत कर किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर किसानों ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत उनके खाते में आयी पहली किश्त की बोनस राशि से 69 हजार रुपए की राशि के चेक मुख्यमंत्री को सौंपे। यह राशि कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे बचाव एवं नियंत्रण की मुहिम में सहयोग हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करायी जाएगी। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों द्वारा इस विपति की घड़ी में दिए गए इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि छत्तीसगढ़ का किसान कितना उदार है, यह सरकार किसानों की सरकार है, जो हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर राजनांदगांव के किसान श्री राजभान लोधी, श्री कमलेश्वर वर्मा, श्री मोती लाल साहू और श्री भागवत साहू उपस्थित थे।