छत्तीसगढ़ संभागीय लेखाधिकारी-लेखाकार संघ ने एक दिन का वेतन और 6.11 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए

रायपुर, 27 मई 2020/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम और महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ संभागीय लेखाधिकारी-लेखाकार संघ के सदस्यों ने अपने एक दिन के वेतन के साथ ही 6 लाख 11 हजार रुपये की सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करायी है। संघ में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग से संबद्ध 119 सदस्य हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ संभागीय लेखाधिकारी-लेखाकार संघ को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति मेें छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी संघ, औद्योगिक और व्यापारिक समूह, सामाजिक संगठनों सहित आमजन ने जिस तरह से अपने सामाजिक दायित्व को निभाया हैै, वह प्रशंसनीय है।