नवपदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यभार संभाला

दन्तेवाड़ा, 28 मई 2020।। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने 28 मई को पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2011 बैच के  भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री दीपक सोनी इसके पूर्व कलेक्टर सूरजपुर, सीईओ जिला पंचायत रायपुर, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सीईओ जिला पंचायत जशपुर, सीईओ जिला पंचायत नारायणपुर जैसे महत्वपूर्ण पदों का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। नवपदस्थ कलेक्टर श्री सोनी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं तथा अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया। वहीं जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम दंतेवाड़ा श्री लिंगराज सिदार, एसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री गुडुलाल जगत एवं श्री मनोज बंजारे, सीएमएचओ डॉ एसपी शाण्डिल्य, सिविल सर्जन डॉ एमके नायक और अन्य अधिकारी मौजूद थे।