मेहरार चो मान टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस

दन्तेवाड़ा, 28 मई 2020।। जिले में चल रही महत्वकांक्षी कार्यक्रम मेहरार चो मान जिसने जिले की बालिकाओं, महिलाओं के मन से माहवारी के भ्रांतियों, अंधविश्वासों को दूर कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और पैड के प्रयोग को बढ़ावा दिया ताकि जिले की बालिकाएं, महिलाएं स्वस्थ्य और खुशहाल रहें। आज कोविड-19 के दौर में माहवारी स्वच्छता दिवस को अपने सभी सेंटर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया।

जिसमें बड़ेबेड़मा, कटेकल्याण, मुचनार गीदम, कारली, चितालुर, बालुद, भांसी, मैलावाड़ा, कोड़ेनार की दीदियां शामिल थी। सभी दीदियों ने पहली बार वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से एक दूसरे से बात किया जिससे वो बहुत खुश थी। उन्होंने पहले के कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को बहुत धन्यवाद दिया कि उन्हें आजीविका का नया माध्यम दिया साथ ही नए कलेक्टर श्री दीपक सोनी का स्वागत किया और उनका विश्वास है कि वो उनके कार्यक्रम को नई दिशा देंगे।