कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में गरीबी उन्मूलन लाने ली बैठक

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा आदिवासियों को सक्षम बना के करेंगे गरीबी उन्मूलन

दन्तेवाड़ा, 28 मई 2020।। सुदूर वनांचल में स्थित जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले यहां की सबसे बड़ी चुनौती गरीबी को जिले से दूर करने के लिए जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हम सबको एकसाथ मिलकर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के गरीबी के स्तर को राष्ट्रीय स्तर के बराबर करना है, जो बहुत ही कठिन कार्य है पर सभी विभागों के सहयोग एवं भागीदारी से यह सम्भव है। वर्तमान में कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौर में हमे एहतियात बरतने की आवश्यकता है, परंतु गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यों को कोरोना के कारण बन्द नहीं करना है। शिक्षा, पोषण आदि हितग्राहियों को घर पर ही मिल रही है ये बहुत अच्छी बात है इस व्यवस्था को बनाए रखना है।

फारेस्ट, मनरेगा, कृषि आदि को आजीविका से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए टीम भावना बहुत जरूरी है। जो कार्य प्रगति में हैं उन्हें निरन्तर जारी रखना है। किसी कार्य को बंद नहीं करना है। उन्होंने सभी विभागों को अपनी कार्ययोजना एवं लक्ष्य बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि हमें यहां के आदिवासियों, निवासियों को स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका के साधनों से जोड़कर जल्दी ही जिले से गरीबी को जड़ से मिटाने के लिये सकारात्मक पहल करना है।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सभी डिप्टी कलेक्टर, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।