खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर दुःख जताया

रायपुर 29 मई 2020/ खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद जोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री भगत ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री भगत ने कहा है कि श्री जोगी एक कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ और विचारक थे। उन्होंने सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए हमेशा सजग रहे हैं। श्री जोगी ने कई मुश्किलों का सामना किया है और जीत हासिल की है।