श्री जोगी का निधन मेरे लिए ही नही प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है :कन्हैया अग्रवाल

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की श्री जोगी का निधन मेरे लिए ही नही प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है ,…मैं अपने परिवार और रायपुर दक्षिण विधानसभा के नागरिकों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ…जोगी जी का कुशल प्रशासक से लेकर कुशल राजनीतिज्ञ तक लंबा सफर उपलब्धियों भरा रहा। तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ की प्रारंभिक अधोसंरचना निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए काम उनकी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता के सदा उदाहरण बने रहेंगे। उनकी जीवटता, संकल्पशक्ति और लक्ष्य को पा लेने की जिद, प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही क्षेत्रों में प्रेरणा देती रहेगी।
धन्यवाद …
कन्हैया अग्रवाल