प्रख्यात ज्योतिषी बेजन दारूवाला का निधन

अहमदाबाद : देश के प्रख्यात ज्योतिष बेजान दारूवाला का आज निधन हो गया वे 90 वर्ष के थे. दारुवाले के निधन के बाद मीडिया में अपुष्ट खबरे आ रही है की वे कोरोना से पीड़ित थे. वही उनके बेटे नास्तुर दारूवाला ने कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है।

बेजन दारूवाला भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों और ज्योतिष विद्या के लिए मशहूर थे। दारुवाला भगवान गणेश के भक्त थे और एक निजी ऐस्ट्रोलॉजी वेबसाइट भी चलाते थे। ज्योतिष के क्षेत्र में उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।