पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 29 मई 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि श्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के विकास की बुनियाद रखी और समाज के गरीब, आदिवासी तबकों के उत्थान के लिए अने जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरूआत की। वे कुशल प्रशासक और जन नेता थे। उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी विगत 5 मई से राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज उनका निधन हो गया।