रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि चिटफंड कम्पनियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों का पैसा वापस करवाया जाएगा और इन कम्पनियों के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज गुरुवार को राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि चिटफंड कम्पनियों के अभिकर्ताओं के रूप में कार्यरत लोगों पर दर्ज मामलों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए वापस लिया जाएगा। किसी भी अभिकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल से संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुम्भकार और महासचिव नंद कुमार निषाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन के विभिन्न बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया।