मुख्यमंत्री से वल्र्ड ब्राम्हण फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

रायपुर, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में वल्र्ड ब्राम्हण फेडरेशन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रान्ताध्यक्ष  अरविंद ओझा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने  भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को परशुराम जयंती समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री  गुणानिधि मिश्रा और फेडरेशन के महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थीं।