मंत्रियों की लिस्ट दिल्ली में होगी फाइनल : मुख्यमंत्री

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में दिल्ली से लिस्ट फाइनल होने की बात कही है। आज गुरुवार शाम दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे कोई लिस्ट अपने साथ दिल्ली नहीं ले जा रहे हैं। मंत्रिमंडल के संबंध में दिल्ली में हाईकमान से चर्चा के बाद नाम फाइनल किए जाएंगे। जब दिल्ली से वे लौटेंगे तो लिस्ट उनके हाथ में होगी। मुख्यमंत्री के साथ आरंग विधायक डॉ शिव डहरिया, कांग्रेस नेता रमेश वल्र्यानी और अन्य नेता विधायक दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं।