धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने,नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा-गिरीश दुबे

रायपुर 6 जून 20 धान एवं अन्य फ़सलो का समर्थन मूल्य बढ़ाने काँग्रेस नेताओ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने केंद्र सरकार से माँग की के धान का समर्थन मूल्य २५०० रु किए जाने के साथ अन्य फ़सलो का भी समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए।इस मौक़े पर प्रदेस सचिव शिवसिंह ठाकुर एआइसीसी सदस्य पंकज मिश्रा शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर माधो साहू देव साहू कामरान अंसारी जी श्रीनिवास कोमल साहू मोहन लाल वर्मा प्यारेलाल साहू चूड़ामणि साहू युवराज साहू अंकित पांडे यस साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।