तीर्थराज प्रयाग में अस्थियां प्रवाहित की गई

रायपुर/06 जून 2020। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेसानुसार लॉक डाऊन के दौरान प्रदेश मे मृत जनो की अस्थियाँ विसर्जित नही की जा सकी थी उनकी अस्थियाँ विसर्जन प्रयागराज मे कराने का निर्णय लिया गया है जिसमें प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार को जिम्मेदारी सौपा गया।

इस जिम्मेदारी का बखुबी निर्वहन करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के अगुवाई मे 2 जून 2020 को सुबह 10 बजे राजनांदगाव से अस्थी विसर्जन यात्रा प्रारम्भ हुई जो दुर्ग, रायपुर, सिमगा, बिलासपुर, पेंड्रा से अस्थि कलश संग्रहित करते आज दिनांक 3 जून को प्रयागराज पहुँची जहाँ त्रिवेणी संगम मे पण्डितो के मार्गदर्शन मे पूरे विधि-विधान से अस्थियो का विसर्जन किया गया। उक्त कार्यकम का फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया ।
4 जून को प्रातः उक्त यात्रा की सकुशल रायपुर वापसी हुई यात्रा के प्रभारी सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अरुण ताम्रकार के द्वारा दिवंगतों के परिजनों को प्रयागराज से लाये गए प्रसाद स्वरूप गंगाजल माला इत्यादि सामग्री घर पहुचाकर दिया गया।
इस यात्रा मे अरुण ताम्रकार के साथ महासचिव राजेश गुप्ता, वत्सल मेहता, रोशन राजपूत, विनय वर्मा, खिलेंद्र वर्मा भी शामिल थे।
यात्रा के प्रयागराज पहुँचने पर प्रयागराज शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने भी अस्थि विसर्जन में सहयोग किया।