छात्र संगठन जोगी के जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा ने जनरल प्रमोशन के संबंध में सुझाव देने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।
अंबिकापुर छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों के लिए सकारात्मक निर्णय लेते हुए प्रदेशभर के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व द्वितीय सेमेस्टर के नियमित छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर पास करने के लिए आदेश जारी किया है।
रचित मिश्रा ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों के बारे में सोचते हुए कुलसचिव को तीन सूत्रीय सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस सुझाव को विश्वविद्यालय प्रबंधन अपना लेता है तो प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेहनत के अनुरूप अंक मिल सकेगा जो उनके प्रतिभासवर्धन में सहायक होगी और भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।
छात्र हित में सुझाव देते हुए कहा कि बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम. प्रथम वर्ष के नियमित छात्र – छात्राओं को 12वीं में प्राप्त अंक/प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर जनरल प्रमोशन दिया जाये। जनरल प्रमोशन में अंक/प्रतिशत का विभाजन इस आधार पर किया जाये। 12वीं में प्राप्त 80 से 90% प्रतिशत वालों को 65-80 फिसदी अंक दिया जाये।12वीं में प्राप्त 60 से 80% प्रतिशत वालों को 60 से 75 फिसदी अंक दिया जाये। 12वीं में प्राप्त 45 से 60% प्रतिशत वालों को 40 से 55 फिसदी अंक दिया जाये। 45 से कम प्रतिशत वालों को सामान अंक दिया जाये।
बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम. द्वितीय वर्ष के नियमित समस्त छात्र – छात्राओं को प्रथम वर्ष में प्राप्त अंक/प्रतिशत के आधार पर अंक प्रदान कर जनरल प्रमोशन दिया जाये जिससे मेरिट सूची यथावत बनी रहे। एम.ए./ एम.एस.सी./एम.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर के नियमित समस्त छात्र – छात्राओं को प्रथम सेमेस्टर में प्राप्त अंक/प्रतिशत के आधार पर अंक प्रदान कर जनरल प्रमोशन दिया जाये जिससे मेरिट सूची यथावत बनी रहे।
और ज्ञापन सौंपते समय प्रांजल शर्मा और रणवीर सिंह और आदि उपस्थित रहे ।।