रायपुर-छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंत्रिमंडल की सूची पर पार्टी आला कमान की मुहर ले ली है। अब प्रदेश में नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण कब होगी इसकी तिथि राज्यपाल से मुलाकात के बाद तय होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष सक्ति विधायक चरणदास महंत होंगे। उपाध्यक्ष के नाम का भी चयन कर लिया गया है। पुनिया ने कहा कि जातिगत, सामाजिक समीकरण और वरिष्ठता के आधार पर 10 मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं। हालांकि उन्होंने नामों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया जा सकता।