बीजेपी नेताओ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने पहुँची कांग्रेस : गिरीश दुबे

रायपुर : बीजेपी नेता कपिल मिश्रा,दीपक म्हस्के के ख़िलाफ़ एफआईआर कराने कांग्रेस देर रात सिविल लाईन थाने पहुँची।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की बीजेपी नेता कपिल मिश्रा एवं दीपक म्हस्के द्वारा कांग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की है,उनके द्वारा ट्वीट कर राहुल गांधी का नाम आक्रमणकारी जाँहगिर के साथ जोड़ा गया जो हमारे नेता की छवि धूमिल और देश में धार्मिक उन्माद पैदा करना दर्शता है। जिसे लेकर आज हमारे द्वारा सिविल लाईन थाने में शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराने की माँग की।

इस अवसर पर इम्तियाज़ हैदर पंकज मिश्रा पीयूष कोसरे सारिक रईस खान सद्दाम सोलंकी पार्षद कामरान अंसारी बंटी होरा जी श्रीनिवास शब्बिर खान मनीष दयाल अरशद खान उपस्थित थे।