अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 23 में दिनों दिन बहुत समस्याएं बढ़ती जा रही हैं वार्ड में पाइप लाइन लगने के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है अभी भी लगभग 60 घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है इसका मतलब यह है कि अभी तक 300 लोगों को पानी के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई पर उसके बाद भी वार्ड वासियों के द्वारा अपने प्यास को बुझाने के लिए पानी टैंकर बुला लिया जाता था पर अब रास्तों का ऐसा हाल हो गया है रास्तों में हर जगह गड्ढे को दिया गया है जिसके कारण अब पानी का टैंकर का आना भी बंद हो गया है और रास्तों में आने जाने वालों का भी हाल बेहाल हैं और वार्ड पार्षद को भी शिकायत किया गया पर उनके द्वारा इस समस्या का कोई निवारण नहीं किया गया है । रचित मिश्रा ने कहा कि इस समस्या का 15 दिन के अंदर समाधान किया जाए नहीं तो 15 दिन के बाद छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के द्वारा कड़ा कदम उठाया जाएगा । ज्ञापन सौंपते समय युवा जनता कांग्रेस जे सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष तहसील अकरम,आरफु,हुसैन,शबाना आदि उपस्थित रहे ।