उद्योग मंत्री ने किया तोंगपाल में कॉलेज भवन के लिए शिलान्यास

रायपुर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा और सांसद श्री दीपक बैज ने आज तोंगपाल में कॉलेज भवन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुकमा या जगदलपुर जाना पड़ता था। तोंगपाल में कॉलेज की स्थापना होने से आसपास के युवाओं को भी उच्च शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
       इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। सभी युवाओं को शिक्षा का अवसर प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के साथ ही शांति और विकास के निर्माण में भागीदार बनें। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।