गुरू तुझे सलाम: राज्य स्तरीय आयोजन आज


जिलों के चयनित पालक अपने गुरू की यादों को करेंगे साझा

ऑनलाइन प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर भी

रायपुर, ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों के बीच के संबंध को मजबूत करने के लिए प्रदेशव्यापी ‘गुरू तुझे सलाम अभियान’ के तीसरे चरण में प्रदेश के 28 जिलों से चयनित पालक 2 मिनट की समय-सीमा में अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह ऑनलाईन कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस. सी. ई.आर. टी.) के राज्य मीडिया सेंटर से 23 जून को शाम 4 बजे होगा। कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण यूट्यब और फेसबुक पर भी किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला सहित उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम संकुल, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय लाइव प्रसारण 18 जून को हुआ जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर 12 हजार लोगो ने देखा। विद्यार्थियों के लिए 20 जून को आयोजित कार्यक्रम को 10 हजार लोगो ने यूट्यूब पर लाइव देखा।