पहली बारिस से कई वार्डों में जल भराव, खुली विकास कार्यों की पोल

रूपेश वर्मा

अर्जुनी – अंचल में दो दिनों से हो रहे पहले ही बारिस में अर्जुनी में कराए गए विकास कार्यो की पोल खुल गयी है अर्जुनी के विभिन्न वार्डो में पानी निकासी नही होने के कारण लोगो की दिनचर्या में इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है। लोगो के लगातार सड़क व नाली की सुचारुता को लेकर लंबे समय से जनप्रतिनिधियों से मांग किया जा रहा था किंतु समय समय पर वार्डो के सड़क व नाली को निकासी को ध्यान में न रखकर महज खानापूर्ती करने के चलते कठिनाइयों का सामना आम ग्रामीणों को करना पड़ रहा है, और जनप्रतिनिधियों की बात करे तो वे ठीकरा एक दूसरे के कार्यकाल पर फोड़ रहे है। बात करे तो वार्ड क्रमांक 4 जो कि जैनपारा होते हुए अन्य मोहल्ले को भी जाता है वंही नवनिर्मित शासकीय अस्पताल व विद्युत उपअभियंता कार्यालय सहित आसपास के रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है, विगत कई वर्षों से वार्ड 4 के लोगों द्वारा इस सड़क और नाली को लगातार दुरुस्त कराने की मांग किया जा रहा लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान न देकर अपने मौज में है जिसके चलते पहली ही बारिश में यंहा भारी मात्रा जल का भराव होने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है साथ ही पानी एक दूसरे के घरों तक जा रहे है वार्ड 4 के अखिलेश आडिल, शेखर वर्मा ने इस पर आपत्ति जताते हुए बताया कि निर्माणाधीन अस्पताल के मलबा व बिजली ऑफिस के सामने गड्ढे को समय के भीतर ठीक नही कराने के कारण पानी घरो तक घुस रहा है जिसके कारण दैनिक कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। जिस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वंही ग्रामीण हुलास वर्मा ने बताया कि बरसात के पूर्व नाली की सफाई नही होने के कारण बरसात में नालियों से जहरीले सांप निकल रहे है । इस पर जनप्रतिनिधि गंभीर नही है । जो कहीं न कंही पंच सरपंच के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग किया है।

इनका कहना है,

: – कोविड 19 कोरोना वायरस में चौदहवें वित्त को राशि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों में लग रहा है, मरम्मत कार्य के लिए पर्याप्त फंड मेरे कार्यकाल में नही होने के चलते कार्य नही हो पाया है,फिर भी सम्बंधित स्थान का सुधार तत्काल किया जाएगा ।

प्रमोद जैन
सरपंच ग्राम पंचायत अर्जुनी